
HPU Shimla: स्नातकोत्तर कोर्स की परीक्षाओं की डेटशीट जारी
ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि 14 नवंबर तक बढ़ाई गई

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU Shimla) ने स्नातकोत्तर (PG) डिग्री कोर्स की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार ये परीक्षाएं 25 नवंबर से आरंभ होंगी। परीक्षाएं सुबह और दोपहर बाद के दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी।
एमए (अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, संस्कृत, पत्रकारिता एवं जनसंचार, भूगोल, योग, संगीत, चित्रकला, मनोविज्ञान, ग्रामीण विकास, रक्षा अध्ययन, शिक्षा, पुरातत्व एवं प्राचीन इतिहास, समाज कार्य और जनसंख्या अध्ययन), एमबीए, एमटीटीएम, एलएलबी, एम. कॉम, बीएएलएलबी समेत अन्य कोर्सों की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hpuniv.ac.in पर अपलोड कर दी गई है।
डेटशीट नई शिक्षा प्रणाली (CBCS) के तहत और सत्र 2022-23 से पहले के विद्यार्थियों—दोनों के लिए जारी की गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों और आईसीडीईओएल निदेशक को परीक्षा संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भेजे जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें : तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने दी डिग्री धारकों को ग्रेड सुधारने की Big Oportunity, 25 नवंबर तक करें आवेदन
वहीं, विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा, एलएलबी, एमटीटीएम, बीएचएम, एमटेक, बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस और मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस सहित अन्य पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 14 नवंबर तक बढ़ा दी है।
HPU Shimla परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि इन कोर्सों की नियमित और री-अपीयर परीक्षाओं के लिए छात्र बिना लेट फीस के तय तिथि तक परीक्षा फार्म जमा कर सकते हैं। यह निर्णय छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल शहरी विकास परियोजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी
इसके अतिरिक्त, दूरवर्ती शिक्षण संस्थान (ICDEOL) के जनवरी बैच के स्नातकोत्तर डिग्री और डिप्लोमा विद्यार्थियों के लिए भी इवन सेमेस्टर नियमित व रीअपियर परीक्षाओं के फार्म भरने की अंतिम तिथि 14 नवंबर ही तय की गई है।
