अधिकारी अधिनियम के अनुरूप योजनाओं का करें क्रियान्वयन: उपायुक्त सिरमौर

नाहन (सिरमौर)। उपायुक्त कार्यालय नाहन में वीरवार को जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त सिरमौर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि योजनाओं का क्रियान्वयन अधिनियम के पूर्ण अनुरूप सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के दौरान उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि जिले में 379 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 1,34,852 राशन कार्ड धारकों को 1 जून से 31 अक्तूबर, 2025 तक 47,820 क्विंटल चावल, 79,850 क्विंटल आटा, 8,237 क्विंटल दालें, 5,53,886 लीटर खाद्य तेल, 12,130 क्विंटल चीनी तथा 2,226 क्विंटल नमक वितरित किया गया। इसके साथ ही 7 नई उचित मूल्य की दुकानें खोलने संबंधी प्रगति की भी समीक्षा की गई।
ये भी पढ़ें : सिरमौर में कला अध्यापक पद की काउंसलिंग 28 नवंबर को, Big Opportunity से अभ्यर्थियों में जगी उम्मीद
जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शमशेर सिंह ने बताया कि खाद्यान्नों की गुणवत्ता जांच के लिए नमूने नियमित रूप से निदेशालय को भेजे जा रहे हैं। जून से अक्तूबर, 2025 तक 1,385 निरीक्षण किए गए जिनमें 6 मामलों में अनियमितताएं पाई गईं। विभागीय कार्रवाई करते हुए संबंधित डिपू धारकों पर 11,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश योजना विभाग की कार्यप्रणाली एवं योजनाएं
उपायुक्त सिरमौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि 281 दुकानदारों की पॉलिथीन जांच के दौरान 27 दुकानदारों के पास प्रतिबंधित पॉलिथीन पाए जाने पर 22,000 रुपये जुर्माना वसूला गया। खाद्यान्न के 74 नमूनों में से 72 सही पाए गए जबकि आटा व नमक के दो नमूनों में मापदंडों का उल्लंघन पाया गया, जिन पर आवश्यक कार्रवाई की गई।
जिला नियंत्रक ने बताया कि सिरमौर में 16 गैस एजेंसियां सक्रिय हैं जिनके माध्यम से 1,61,497 उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से गैस आपूर्ति दी जा रही है। वहीं वर्ष 2025-26 के दौरान धौला कुआं और एपीएमसी पांवटा साहिब के दो खरीद केंद्रों के माध्यम से अब तक 7 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।
इसके बाद उपायुक्त सिरमौर ने जिला स्तरीय सतर्कता समिति की भी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इसमें बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय अन्न योजना में चयनित लाभार्थियों को 18.8 किलो आटा व 15 किलो चावल प्रति कार्ड के हिसाब से निःशुल्क राशन प्रदान किया जा रहा है।
प्राथमिक गृहस्थियों जैसे बीपीएल, तिब्बती शरणार्थी, अन्नपूर्णा कार्ड धारक, वृद्धावस्था, निःशक्तता तथा कुष्ठ रोग पेंशनधारी परिवारों को प्रति माह 2.8 किलो आटा और 2 किलो चावल प्रति व्यक्ति निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत “एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना” में भी उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि जिला में रह रहे प्रवासी लाभार्थियों को जुलाई 2025 में 1,883, अगस्त में 2,454, सितंबर में 2,948 और अक्तूबर में 1,843 राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरित किया गया।
बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद सीमा कन्याल, परियोजना अधिकारी द्विज गोयल, उप निदेशक शिक्षा राजीव ठाकुर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निसार अहमद, सीडीपीओ नाहन इशाक अहमद, तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
