कला अध्यापक पद हेतु 28 नवंबर को होगी काउंसलिंग
Summary: The counselling for the post of Art Teacher in Sirmaur district will be held on November 28, 2025, at the office of the Deputy Director of Elementary Education, Nahan. The post is reserved for the Scheduled Tribe (ST) category under the Ex-Servicemen Dependent quota.

Eligible candidates, whose names have been received from the employment exchange, are invited to attend. Those who have not received the official notice can also participate in the counselling on the given date.
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर में कला अध्यापक पद के लिए काउंसलिंग 28 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उप निदेशक स्कूल शिक्षा प्रारंभिक सिरमौर राजीव ठाकुर ने दी।
ये भी पढ़ें :
हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जानकारी और सेवाओं के लिए
उन्होंने बताया कि यह काउंसलिंग पूर्व सैनिक आश्रित वर्ग में आरक्षित अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए कला अध्यापक के एक पद की भर्ती को लेकर की जा रही है।
काउंसलिंग का आयोजन उप निदेशक स्कूल शिक्षा प्रारंभिक सिरमौर, नाहन कार्यालय में प्रातः 10 बजे से आरंभ होगा।
ये भी पढ़ें : रेणुका जी बांध परियोजना: प्रभावित परिवार 12 दिसंबर तक भेजें अपने दावे व आक्षेप – उपायुक्त सिरमौर
उप निदेशक ने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों के नाम संबंधित रोजगार कार्यालय से प्राप्त किए जा चुके हैं। यदि किसी पात्र अभ्यर्थी को सूचना प्राप्त नहीं हुई है, तो वह भी निर्धारित तिथि पर काउंसलिंग में भाग ले सकता है।
