उप-तहसील साच: साच में खुली नई उप-तहसील
दुर्गम घाटी के लोगों का दशकों पुराना इंतजार खत्म

पांगी (चंबा)। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र पांगी की दूरस्थ साच घाटी के लोगों का दशकों पुराना सपना आखिरकार पूरा हो गया। बुधवार को ग्राम पंचायत साच में आयोजित भव्य समारोह में नवनिर्मित उप-तहसील साच का आवासीय आयुक्त पांगी ने विधिवत शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर ग्रामीणों ने पारंपरिक पंगवाली वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों पर मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की हिमाचल दिवस पर की गई घोषणा के बाद यह उप-तहसील अस्तित्व में आई है। इस नई उप-तहसील साच से अब करीब दस पंचायतों के हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पहले जहां ग्रामीणों को छोटे-बड़े राजस्व और तहसील से जुड़े कार्यों के लिए कई किलोमीटर दूर किलाड़ मुख्यालय जाना पड़ता था, अब वे अपने ही क्षेत्र में काम करवा सकेंगे।
शुभारंभ के पहले ही दिन नायब तहसीलदार सीता राम ने स्थानीय लोगों के कई आवश्यक दस्तावेज मौके पर तैयार कर दिए, जिससे ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आवासीय आयुक्त ने कहा कि यह कदम पांगी जैसे दुर्गम क्षेत्र के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे न केवल लोगों का कीमती समय बचेगा, बल्कि यात्रा पर होने वाले आर्थिक बोझ से भी राहत मिलेगी।
Also Read : मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 41 डॉक्टरों के तबादले, Specialist Docters की होगी तैनाती | Big Update
फिलहाल, उप-तहसील साच का कार्यालय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से संचालित किया जाएगा, जब तक इसका अपना भवन तैयार नहीं हो जाता। सरकार की इस ऐतिहासिक पहल से क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं उत्पन्न हुई हैं।
इस मौके पर नायब तहसीलदार सीता राम, अधिशासी अभियंता रवि शर्मा, प्रधान दीना नाथ ठाकुर, टीएसी सदस्य दौलत राम व चुनी लाल, तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिव नाथ शर्मा उपस्थित रहे। सभी ने इस बहुप्रतीक्षित उप-तहसील साच की सौगात के लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
Also Read : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाएं एवं परियोजनाएं
