हिमाचल प्रदेश: मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 41 डॉक्टरों के तबादले
अब स्पेशलिस्ट की होगी तैनाती

मंडी। हिमाचल प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक में तैनात 41 डॉक्टरों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। इन तबादलों में मेडिकल ऑफिसर और डेजिग्नेटिड असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं। सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय के अलग-अलग कैडर तय किए जाने के बाद ये तबादले किए गए हैं।

प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में अब स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए सरकार विशेषज्ञ चिकित्सकों की नई भर्ती करने जा रही है। मेडिकल कॉलेज नेरचौक में बाल रोग, स्त्री रोग, कैंसर और रेडियोलॉजी जैसे विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं ली जाएंगी।
सरकार ने आदेश जारी कर सभी ट्रांसफर किए गए डॉक्टरों को निर्धारित समय में नई जगह पर ज्वाइन करने और रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।
इन तबादलों में प्रमुख रूप से डॉ. अनुभव चौहान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिंद्रनगर, डॉ. अनुपम बधान को जोनल अस्पताल मंडी, डॉ. चंद्रशेखर को सीएचसी धर्मपुर, डॉ. अजय कुमार को सीएचसी जोगिंद्रनगर और डॉ. कुलकृति ठाकुर को सीएचसी पधर भेजा गया है। वहीं, डॉ. ईशांत शर्मा को पीएचसी चुक्कू, डॉ. पंकज ठाकुर को पीएचसी कोट और डॉ. विशेष ठाकुर को जोनल अस्पताल मंडी में तैनाती दी गई है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश सरकार के 3 साल पूरे, मंडी में होगा राज्य स्तरीय जश्न | सुक्खू सरकार की उपलब्धियों का होगा प्रदर्शन
इसी तरह, डॉ. दीप कुमार, डॉ. कपिल मोहन पाल, डॉ. सृष्टि ठाकुर और डॉ. ऋतु शर्मा जैसे विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज नेरचौक में प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे, क्योंकि ये सभी कैंसर विभाग के विशेषज्ञ हैं। सरकार का उद्देश्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना और मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश योजना विभाग की कार्यप्रणाली एवं योजनाएं
राज्य सरकार का यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने और मेडिकल कॉलेज नेरचौक सहित अन्य संस्थानों में विशेषज्ञ सेवाओं को बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
