सिरमौर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशीला पदार्थ चिट्टा और नकदी बरामद
तीन तस्कर गिरफ्तार


पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में नशीला पदार्थ चिट्टा बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने अलग-अलग दो मामलों में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल 21.44 ग्राम नशीला पदार्थ चिट्टा (स्मैक) और 8500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
पहले मामले में सिरमौर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक लंबे समय से नशीला पदार्थ चिट्टा बेचने का काम कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और शाहरुख पुत्र स्वर्गीय गुलज़ार निवासी भगवानपुर, पोस्ट ऑफिस पिपलीवाला, तहसील पांवटा साहिब को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके मकान से 7.25 ग्राम नशीला पदार्थ चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना माजरा में ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें : कॉलेज तक बस सुविधा नहीं: Big Problem, तीन किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर 250 विद्यार्थी
दूसरे मामले में भी सिरमौर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो महिलाएं नशीला पदार्थ चिट्टा बेचने के धंधे में सक्रिय हैं। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए शहीदा बेगम पत्नी युसुफ निवासी भगवानपुर और उसकी बेटी हसीन फातिमा पत्नी अली जान निवासी फेजपुर, जिला यमुनानगर (हरियाणा) को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 14.19 ग्राम नशीला पदार्थ चिट्टा और 8500 रुपये की नकदी बरामद की गई।
Also Read : हिमाचल पुलिस से संबंधित नवीनतम जानकारी और अपडेट!
दोनों महिला तस्करों के खिलाफ भी थाना माजरा में ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये आरोपी नशीला पदार्थ चिट्टा कहां से लाते थे और किन लोगों को बेचते थे।
एसपी सिरमौर एन.एस. नेगी ने बताया कि तीनों आरोपियों को 13 नवंबर को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की मुहिम लगातार जारी है और नशीला पदार्थ चिट्टा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी होती रहेगी।
