कालाअंब में वीरवार को चार घंटे रहेगा Power Shutdown
मेंटेनेंस कार्य के चलते रहेगा शटडाउन


कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड ने जानकारी दी है कि कालाअंब क्षेत्र में वीरवार, 13 नवंबर को Power Shutdown के अंतर्गत चार घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह Power Shutdown 33/11 केवी सब-स्टेशन कालाअंब में मेंटेनेंस और पावर ट्रांसफार्मर परीक्षण कार्य के चलते किया जा रहा है।
सहायक अभियंता ई. महेश चौधरी ने बताया कि इस दौरान 11 केवी फीडर नंबर 01, 02, 05, 08, 09, 10 और 11 के उपभोक्ताओं की सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश सरकार के 3 साल पूरे, मंडी में होगा राज्य स्तरीय जश्न | सुक्खू सरकार की उपलब्धियों का होगा प्रदर्शन
कालाअंब में Power Shutdown के चलते नागल सकेती, खारा खारी, मोगीनंद, मैनथापल, रामपुर जट्टान, कालाअंब एक्साइज कॉलोनी और ढाकावाला क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। विभाग ने बताया कि यह कार्य मौसम अनुकूल रहने पर ही किया जाएगा।
Also Read : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाएं एवं परियोजनाएं
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सहयोग करें ताकि मेंटेनेंस कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
