कॉलेज तक बस सुविधा नहीं, तीन किमी पैदल चलने को मजबूर 250 विद्यार्थी


सोलन: सोलन के धर्मपुर से मंडोधार शिफ्ट हुए डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों को इन दिनों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कॉलेज तक बस सुविधा नहीं है। बस न होने के कारण करीब 250 छात्र-छात्राओं को रोजाना तीन किलोमीटर पैदल चलकर कॉलेज पहुंचना पड़ता है।
कॉलेज छात्र संगठन ने परिवहन निगम से कॉलेज तक बस सुविधा नहीं होने की समस्या को जल्द दूर करने की मांग की है। संगठन की अध्यक्ष हिमानी और उपाध्यक्ष मुस्कान ने बताया कि उन्होंने स्थानीय विधायक के माध्यम से परिवहन निगम को बस सेवा शुरू करने को लेकर मांग पत्र भी भेजा है।
कॉलेज के प्राचार्या डॉ. राजेंद्र कश्यप ने कहा कि वर्तमान में छात्रों को निजी बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। ये बसें धर्मपुर से कसौली जाने वाले मुख्य मार्ग पर ही विद्यार्थियों को उतार देती हैं। इसके बाद छात्रों को कॉलेज तक लगभग तीन किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें : Himachal News: पीजी कर रहे आयुष डॉक्टरों को अब मिलेगा पूरा वेतन, सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में हुआ बड़ा फैसला
प्राचार्या ने बताया कि जिन छात्रों के पास निजी वाहन या बाइक हैं, वे आसानी से कॉलेज पहुंच जाते हैं, लेकिन अधिकतर विद्यार्थी रोजाना कठिनाई झेल रहे हैं क्योंकि कॉलेज तक बस सुविधा नहीं होने से उनका समय और ऊर्जा दोनों खर्च हो रहे हैं।
छात्र संगठन ने बताया कि वे इस समस्या को कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी के समक्ष भी उठा चुके हैं।
लगातार मांग के बावजूद नहीं मिली राहत
कॉलेज प्राचार्या ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से कॉलेज तक बस सुविधा नहीं होने की समस्या को लेकर परिवहन निगम को कई बार पत्र लिखे गए हैं। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। विद्यार्थियों और कॉलेज प्रशासन दोनों ने उम्मीद जताई है कि सरकार और परिवहन विभाग जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई करेगा।
ये भी पढ़ें : हिमाचल शहरी विकास परियोजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी
