दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद कालाअंब सीमा पर बढ़ी सुरक्षा
रातभर गश्त में जुटी पुलिस टीमें

नाहन (सिरमौर)। दिल्ली में सोमवार देर शाम हुए कार ब्लास्ट के बाद हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सिरमौर जिले के प्रवेश द्वार कालाअंब सीमा पर पुलिस ने देर रात से सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया। हर वाहन की सघन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली कार ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस ने कालाअंब क्षेत्र में नाकेबंदी बढ़ा दी। दो पीसीआर वाहन लगातार गश्त कर रहे हैं, जबकि टोल टैक्स बैरियर पर अतिरिक्त थाना प्रभारी नरेंद्र कोंडल के नेतृत्व में आरक्षी अमित कुमार और महिला आरक्षी निशा वाहनों की जांच में जुटे रहे।

थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने बताया कि घटना के बाद सोमवार रात लगभग 8 बजे से सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त कर दी गई थी। हिमाचल में आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की सूचना तुरंत देने की अपील स्थानीय लोगों से की गई है।
इसके साथ ही हिमाचल-उत्तराखंड सीमा कुल्हाल बैरियर पर भी पुलिस पूरी तरह अलर्ट दिखी। वहीं उत्तराखंड और हरियाणा सीमा पर केवल टोल टैक्स बैरियर पर पर्ची जांच के लिए वाहन रुके। बहराल क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी नहीं दिखी, जबकि गोविंद घाट बैरियर पर वाहन सिर्फ टोल टैक्स की पर्ची कटवाने के लिए रुके।
पुलिस ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के बीच आम लोगों को असुविधा न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। फिलहाल कालाअंब और आसपास के इलाकों में रातभर गश्त और निगरानी जारी है।
