HPU Shimla: एचपीयू छात्रावास में प्रथम वर्ष की छात्रा से रैगिंग
फाइनल ईयर की छात्रा पर आरोप; जांच शुरू
शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU Shimla) में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, महिला छात्रावास चंद्रभागा में रहने वाली प्रथम वर्ष की छात्रा ने शिकायत दी है कि फाइनल ईयर की एक छात्रा ने उसके साथ दुर्व्यवहार और अपमानजनक व्यवहार किया। शिकायत पर एचपीयू प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है और एंटी रैगिंग समिति को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

मामला सोमवार शाम का बताया जा रहा है, जब प्रथम वर्ष की छात्रा ने हॉस्टल में लाइटें न जलने और साफ-सफाई से जुड़ी शिकायत वार्डन से की थी। इसी बात से नाराज होकर फाइनल ईयर की छात्रा ने उसके साथ अभद्रता की। मंगलवार को पीड़िता ने चीफ वार्डन को लिखित शिकायत दी। छात्रा ने आरोप लगाया कि वह SFI संगठन से जुड़ी होने के कारण उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

एचपीयू हॉस्टल प्रशासन ने बताया कि प्रकरण की जांच Anti Ragging Committee को सौंप दी गई है। समिति ने हॉस्टल वार्डन और आरोपी छात्रा से रिपोर्ट मांगी है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि HPU Shimla में रैगिंग या किसी भी प्रकार का भेदभावपूर्ण व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Also read : शिमला बस में छेड़छाड़: चलती बस में युवती से अभद्रता, आरोपी फरार
