Transfers In HP: हिमाचल में चार आईपीएस अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति आदेश जारी, जानें विस्तार से
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले (Transfers In HP) और पदस्थापन से संबंधित अधिसूचना जारी की है। गृह विभाग (सेक्शन-डी) की ओर से जारी आदेश के अनुसार, ये नियुक्तियां लोकहित में तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। आदेश पर हस्ताक्षर मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने किए हैं।
सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक—
🔹 अरविंद दिग्विजय नेगी, आईपीएस (हिमाचल प्रदेश:2011), को पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। अब उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), सीआईडी शिमला में पुलिस उप महानिरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
🔹 रोहित मालपानी, आईपीएस (हिमाचल प्रदेश:2012), जो वर्तमान में कमांडेंट, 1st HPAP जुन्गा, शिमला के पद पर कार्यरत हैं और पुलिस अधीक्षक, साइबर अपराध शिमला का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे, उन्हें अब पूर्ण रूप से पुलिस अधीक्षक, साइबर अपराध शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है।
🔹 डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, आईपीएस (हिमाचल प्रदेश:2014), जो इससे पहले कुल्लू के पुलिस अधीक्षक थे, उन्हें अब कमांडेंट, तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन (IRBn), पंडोह, मंडी के पद पर नियुक्त किया गया है।
🔹 पदम चंद, आईपीएस (हिमाचल प्रदेश:2015), जो अब तक कमांडेंट, तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन, पंडोह, मंडी के पद पर तैनात थे, उन्हें कमांडेंट, 1st HPAP जुन्गा, शिमला के रूप में तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें : सुधार नीति 2025: Big Update | हिमाचल में अब 10वीं में नहीं होगा कोई फेल, सरकार ने दी सुधार नीति को मंजूरी
Also Read : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाएं एवं परियोजनाएं
राज्य सरकार ने इन Transfers In HP को प्रशासनिक दृष्टि से आवश्यक बताया है ताकि पुलिस व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके। आदेश के साथ ही सभी अधिकारियों को अपने नए कार्यभार को तत्काल प्रभाव से संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
