सिरमौर बस-कार हादसा : शंभूवाला में नेशनल हाईवे पर निजी बस और कार में टक्कर, कई यात्री घायल
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर बस-कार हादसा सोमवार सुबह शंभूवाला के समीप नेशनल हाईवे चंडीगढ़-देहरादून पर हुआ। नाहन से पांवटा साहिब की ओर जा रही एक निजी बस और सामने से आ रही इनोवा कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब कार चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश की। उसी दौरान सामने से आ रही बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। सिरमौर बस-कार हादसे में चीख-पुकार मच गई और यात्रियों में अफरा-तफरी फैल गई। बस में 20 से अधिक यात्री सवार बताए जा रहे हैं, जिनमें कुछ को चोटें आई हैं।
हादसे के तुरंत बाद नेशनल हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और वाहनों को किनारे कर मार्ग को सुचारू कराया। पुलिस के अनुसार अभी तक किसी भी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं करवाया है।
हालांकि, इस सिरमौर बस-कार हादसे में घायल हुए किसी भी व्यक्ति के नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए पहुंचने की सूचना नहीं है।
