Table of Contents

हिमाचल न्यूज़: 10वीं में अब कोई फेल नहीं होगा
सरकार ने दी नई सुधार नीति को मंजूरी
कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों को बड़ी राहत देते हुए स्कूल शिक्षा बोर्ड की सुधार नीति को औपचारिक मंजूरी दे दी है। इस नीति के लागू होने के बाद मार्च 2026 से होने वाली 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कोई भी विद्यार्थी न फेल होगा और न ही कंपार्टमेंट आएगी।

नई सुधार नीति के अनुसार अब विद्यार्थियों को असफल होने की स्थिति में वर्ष में दो बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा। पहली परीक्षा मार्च में और दूसरी सुधार परीक्षा जून-जुलाई में आयोजित की जाएगी। इससे असफल छात्रों को दोबारा परीक्षा देकर अपना साल बचाने का अवसर मिलेगा।
विद्यार्थियों पर दबाव घटेगा
शिक्षा विभाग का कहना है कि नई सुधार नीति से विद्यार्थियों पर शैक्षणिक दबाव घटेगा और वे अपनी पढ़ाई में सुधार कर पाएंगे। इस बदलाव से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और शिक्षा प्रणाली अधिक लचीली बनेगी।
‘फेल’ और ‘कंपार्टमेंट’ शब्द होंगे खत्म
नई सुधार नीति के तहत अब “फेल” और “कंपार्टमेंट” जैसे शब्द शिक्षा बोर्ड की प्रणाली से हटा दिए जाएंगे। फिलहाल यह व्यवस्था केवल 10वीं कक्षा के लिए लागू होगी, लेकिन शिक्षा विभाग भविष्य में इसे 12वीं कक्षा में भी लागू करने की दिशा में काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें :
उच्च शिक्षा से संबंधित जानकारी और अन्य संसाधनों का पूर्ण विवरण!
शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि सुधार नीति को सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है और इसकी अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Baijnath Bus Fire: बैजनाथ बस स्टैंड के पास CTU बस में भीषण आग, दमकलकर्मियों ने समय रहते पाया काबू
