
सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
नशा तस्कर व लापरवाह वाहन चालक पर कसा शिकंजा

नाहन (सिरमौर): सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों और मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर के निर्देश पर की गई इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट संदेश गया है कि जिला पुलिस नशे और सड़क पर लापरवाही के खिलाफ लगातार सख्ती बरत रही है।
नशा तस्कर गिरफ्तार, 52 ग्राम चरस बरामद
पुलिस थाना पुरुवाला की टीम 09 नवंबर को गश्त, यातायात जांच और मादक पदार्थ अधिनियम से संबंधित गुप्त सूचनाएं एकत्र करने के लिए गोरखुवाला, डांडा पागर, अम्बोया आदि क्षेत्रों में रवाना हुई थी। इस दौरान टीम राजपुर बाजार पहुंची, जहां सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति रजत शर्मा पुत्र खतरी राम, निवासी बनौर, पांवटा साहिब को शक के आधार पर जांचा गया।
ये भी पढ़ें :
हिमाचल पुलिस से संबंधित नवीनतम जानकारी और अपडेट!
तलाशी के दौरान आरोपी के कैरी बैग से 52 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ND&PS Act के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिरमौर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें : एनएच-07 फोरलेन Project Gets Big Boost: कालाअंब-पांवटा साहिब हाईवे पर जल्द हटेंगे अवैध कब्जे
लापरवाह चालक पर मामला दर्ज
रविवार को ही जलाल नदी के पास एक युवक तपेन्द्र सिंह, निवासी कोलर, पांवटा साहिब को पुलिस ने तेज और लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते और स्टंट करते हुए पकड़ा। शिकायतकर्ता राजेंद्र निवासी तिरमाली, ददाहू की सूचना पर पुलिस थाना रेणुका जी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की हरकतें खुद और दूसरों की जान को खतरे में डालती हैं।
पुलिस की अपील
जिला सिरमौर पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित और जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से चलाएं। कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
