कुल्लू के नोहांडा पंचायत के झनियार गांव में Big Fire Incident, 16 घर व दो मंदिर जलकर राख

कुल्लू: जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल की नोहांडा पंचायत के झनियार गांव में सोमवार दोपहर एक Big Fire Incident हुआ, जिसने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया। दोपहर करीब 1:30 बजे लगी आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते 16 घर और चार गोशालाएं पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इस Big Fire Incident में देवता वीमू नाग और जोगनी माता के दो मंदिर भी आग की लपटों में समा गए। दुखद रूप से एक बछड़ा भी इस हादसे में जिंदा जल गया।

सड़क से करीब तीन से चार किलोमीटर दूर होने के कारण अग्निशमन विभाग के वाहन मौके पर नहीं पहुंच पाए, जिससे स्थानीय लोगों को खुद ही आग बुझाने का प्रयास करना पड़ा। तेज हवाओं ने इस Big Fire Incident को और भयावह बना दिया। देखते ही देखते आग एक घर से दूसरे घर में फैलती चली गई और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, इस Big Fire Incident से लगभग 4.20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सर्दी के मौसम में हुए इस अग्निकांड ने ग्रामीणों को बेघर कर दिया है। प्रशासन ने राहत व पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मौके पर राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश योजना विभाग की कार्यप्रणाली एवं योजनाएं
इस Big Fire Incident ने एक बार फिर आग से सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि दुर्गम क्षेत्रों में भी फायर सर्विस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि ऐसी घटनाओं में समय पर सहायता मिल सके।
ये भी पढ़ें : जाली प्रमाणपत्र से पाई ग्रामीण डाक सेवक की नौकरी, अंब में पुलिस ने दर्ज किया मामला
