Table of Contents
रंजना देवी हत्या मामले को लेकर उबाल
शव को आरोपी के घर के आंगन में जलाने की जिद पर अड़े परिजन
हमीरपुर। सासन पंचायत में रंजना देवी हत्या मामले को लेकर जनआक्रोश उमड़ पड़ा है। पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे मटौर-शिमला एनएच पर झनियारी के पास चक्का जाम कर दिया। परिजनों ने रंजना देवी हत्या मामले में न्याय की मांग करते हुए शव को वाहन में रखकर सड़क के बीच खड़ा कर दिया, जिससे एनएच पर लंबा जाम लग गया।
परिजन बोले – शव आरोपी के घर के आंगन पर ही जलाया जाएगा
गुस्साए ग्रामीण और परिजन रंजना देवी हत्या मामले में यह मांग कर रहे थे कि शव को आरोपी के घर के आंगन पर ही जलाया जाए। उनका कहना था कि जब तक प्रशासन इस पर सहमति नहीं देता, वे आंदोलन जारी रखेंगे। लोगों ने आरोपी के नाबालिग होने पर भी सवाल खड़े किए और आला अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर कड़ा रोष जताया।
डीसी ने मुख्यमंत्री से करवाई बात, तीन घंटे बाद खुला एनएच
डीसी अमरजीत सिंह ने मौके की स्थिति को देखते हुए रंजना देवी हत्या मामले के पीड़ित परिजनों से मुख्यमंत्री की फोन पर बातचीत करवाई। आश्वासन के बाद करीब साढ़े तीन घंटे बाद एनएच को खुलवाया गया। इसके बाद शव को श्मशानघाट ले जाया गया, जहां मृतका के बेटे गोलू और भतीजे नरेंद्र ने अंतिम संस्कार किया।
स्थानीय स्तर पर बढ़ेगी पुलिस निगरानी
एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि रंजना देवी हत्या मामले के बाद सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सासन क्षेत्र में नई पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी और दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। साथ ही अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए गश्त भी बढ़ाई जाएगी।
आरोपी की उम्र पर उठे सवाल
एसपी ने बताया कि अब तक सामने आए दस्तावेजों के अनुसार आरोपी का जन्म अगस्त 2011 में हुआ है, यानी उम्र लगभग 14 वर्ष है। हालांकि, रंजना देवी हत्या मामले में सटीक उम्र की पुष्टि के लिए स्कूल और पंचायत रिकॉर्ड मंगवाया गया है।
पांच दिन की जंग के बाद बुझी जिंदगी
सासन पंचायत की यह दर्दनाक वारदात पूरे हमीरपुर को झकझोर गई। नाबालिग आरोपी ने कथित तौर पर दुष्कर्म के इरादे से रंजना देवी पर हमला किया था। इलाज के पांच दिन बाद उन्होंने पीजीआई में दम तोड़ दिया। रंजना देवी हत्या मामले के बाद उनके 17 वर्षीय दिव्यांग बेटे गोलू के सिर से मां का साया सदा के लिए उठ गया।
Also Read : जाली प्रमाणपत्र से पाई ग्रामीण डाक सेवक की नौकरी, अंब में पुलिस ने दर्ज किया मामला
