Table of Contents
कालाअंब-पांवटा साहिब एनएच-07 फोरलेन का काम तेज
एनएच से जल्द हटेंगे अवैध कब्जे
अगले वित्त वर्ष में शुरू होगा निर्माण कार्य
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से पांवटा साहिब तक बनने वाले एनएच-07 फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया अब तेज रफ्तार पकड़ चुकी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने परियोजना से संबंधित फाइल को अपने क्षेत्रीय कार्यालय के अवलोकन के लिए भेज दिया है। मंजूरी मिलते ही एनएच-07 फोरलेन प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने की तैयारी शुरू हो जाएगी।
फोरलेन निर्माण से पहले हटेंगे अवैध कब्जे
फोरलेन निर्माण से पूर्व प्राधिकरण की भूमि पर मौजूद अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। इस दिशा में एनएचएआई ने भूमि की पहचान कर सूची तैयार कर ली है। अधिशाषी अभियंता राकेश खंडूजा ने बताया कि कालाअंब से पांवटा साहिब वाया दोसड़का एनएच-07 को फोरलेन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके तहत अवैध कब्जों की सूची क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दी गई है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
निशानदेही के बाद होगी कार्रवाई
एनएचएआई के अनुसार, जैसे ही क्षेत्रीय कार्यालय से निर्देश प्राप्त होंगे, सड़क की निशानदेही की जाएगी और उसके बाद अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। प्राधिकरण का कहना है कि भूमि मुक्त होते ही फोरलेन निर्माण के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इससे एनएच-07 फोरलेन परियोजना की गति और बढ़ जाएगी।
औद्योगिक क्षेत्र को मिलेगा फायदा
बता दें कि एनएच-07 फोरलेन बनने से औद्योगिक क्षेत्रों कालाअंब और पांवटा साहिब के बीच यातायात सुगम होगा। भारी वाहनों की आवाजाही के कारण होने वाली परेशानियों में कमी आएगी और सड़क सुरक्षा भी बेहतर होगी। इस मार्ग का फोरलेन बनना पूरे सिरमौर जिले के लिए विकास की नई राह खोलेगा।
अगले वित्त वर्ष में शुरू होगा निर्माण कार्य
प्राधिकरण ने उम्मीद जताई है कि सभी प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद एनएच-07 फोरलेन निर्माण कार्य अगले वित्त वर्ष में शुरू कर दिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस परियोजना को लेकर खुशी जताते हुए कहा कि फोरलेन बनने से न केवल आवागमन सुविधाजनक होगा, बल्कि औद्योगिक विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी।
ये भी पढ़ें : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से संबंधित जानकारी, कार्यक्रमों और परियोजनाओं के बारे में विवरण
खस्ताहाल एनएच-07 के 8 KM हिस्से की मरम्मत के लिए 69 लाख स्वीकृत | Kala-Amb Highway Breaking Update
