हिमाचल की बेटी रेणुका ठाकुर विश्व कप जीतकर आज लौटेंगी घर
हाटकोटी मंदिर में करेंगी पूजा
शिमला : महिला क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने वाली टीम इंडिया की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर आज अपने घर रोहड़ू पहुंचेंगी। विश्व कप जीत के बाद हिमाचल की इस बेटी का स्वागत करने के लिए परिजनों, ग्रामीणों और प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं।
रेणुका ठाकुर सुबह करीब 10 बजे हाटकोटी दुर्गा माता मंदिर में माथा टेककर पूजा-अर्चना करेंगी। इसके बाद प्रशासन की ओर से एसडीएम कार्यालय सभागार में उनके सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि स्थानीय सवर्ण समाज संगठन ने भी रेणुका के भव्य स्वागत की तैयारी की है।
ये भी पढ़ें : खेल और युवा मामलों से संबंधित जानकारी एवं अन्य विवरण!
दोपहर बाद रेणुका अपने पैतृक गांव पारसा पहुंचेंगी, जहां उनके माता-पिता और भाई सहित परिजन उनका स्वागत करेंगे। गांव के लोगों ने भी ढोल-नगाड़ों और फूलों से स्वागत की पूरी तैयारी की है।
एसडीएम रोहड़ू धर्मश रमोत्रा ने कहा कि रेणुका ठाकुर की उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और प्रशासन की ओर से उनका सम्मानपूर्वक स्वागत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : त्रिलोकपुर स्कूल में समाजसेवी परिवार का योगदान, छात्रों में उमंग
