अंब में जाली प्रमाणपत्र से पाई डाक सेवक की नौकरी
पुलिस ने दर्ज किया मामला
ऊना : अंब उपमंडल से जाली प्रमाणपत्र का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर जाली प्रमाणपत्र के आधार पर ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की नौकरी हासिल की थी। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोहन सिंह गुर्जर पुत्र अधिराज गुर्जर निवासी केशवाना राजपूत (जयपुर, राजस्थान) ने 22 दिसंबर 2023 को रापोह मुच्छलिया डाकघर में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी। कुछ समय तक सेवा देने के बाद, उसने 6 सितंबर 2024 को स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया था।
ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट का Big Decision: पुलिस कांस्टेबल पदोन्नति परीक्षा पर Stay, अब 9 नवंबर को नहीं होगी बी-1 टेस्ट
लेकिन मामला तब खुला जब अंब डाक विभाग के डाक निरीक्षक ने दस्तावेजों की जांच कराई। जांच में पाया गया कि आरोपी द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक प्रमाणपत्र जाली थे। इसके बाद डाक विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश योजना विभाग की कार्यप्रणाली एवं योजनाएं
थाना प्रभारी अंब रूप सिंह ने बताया कि शिकायत और जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जाली प्रमाणपत्र के जरिये सरकारी नौकरी हासिल करना एक गंभीर अपराध है और पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
