कालाअंब से सैनवाला तक खस्ताहाल एनएच-07 का होगा सुधार
69 लाख रुपये स्वीकृत
नाहन (सिरमौर)।
लंबे समय से खस्ताहाल एनएच-07 अब जल्द ही सुधरने जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से सैनवाला तक लगभग 8 किलोमीटर के हिस्से की मरम्मत के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है। सड़क सुधार कार्य के लिए 69 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। ठेकेदार को कार्य आवंटन के बाद जल्द काम शुरू किया जाएगा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कालाअंब हाईवे की हालत काफी समय से बेहद खराब बनी हुई है। जगह-जगह गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए अहम है, लेकिन सड़क की दयनीय स्थिति के चलते यातायात प्रभावित हो रहा है। खराब सड़क पर वाहनों को नुकसान हो रहा है और दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें : उपयोगहीन वर्षा शालिका: कालाअंब में वर्षा शालिका बनी सफेद हाथी, 15 साल से पड़ी Useless | Demand For Relocation
रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले विक्रम सिंह, दीपक, मोहित, अरुण, पवन, मुकेश, रोहित और अजय ने बताया कि कालाअंब हाईवे की हालत इतनी खराब है कि मात्र 8 से 10 किलोमीटर का सफर तय करने में 40 से 45 मिनट तक का समय लग रहा है। इससे लोगों को समय और ईंधन दोनों की बर्बादी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने सड़क सुधार को लेकर कई बार मांग उठाई थी, जिसके बाद अब राहत की उम्मीद जगी है।
Also Read : प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की विस्तृत जानकारी
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता राकेश खंडूजा ने बताया कि कालाअंब हाईवे के सुधार कार्य के लिए 69 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और बहुत जल्द कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। सुधार कार्य पूरा होने के बाद इस मार्ग पर आवागमन सुगम और सुरक्षित होगा।
लोगों का कहना है कि सड़क बनने से न केवल सफर आरामदायक होगा, बल्कि धूल-मिट्टी की समस्या से भी राहत मिलेगी। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के विकास में यह सुधार कार्य अहम भूमिका निभाएगा।
