स्टेट मैडलिस्ट खिलाड़ी हर्ष का कोटड़ी व्यास में भव्य स्वागत
खिलाड़ियों ने जताई खुशी
नाहन (सिरमौर)। 40वीं राज्यस्तरीय योगा और कल्चर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर लौटे स्टेट मैडलिस्ट खिलाड़ी हर्ष का कोटड़ी व्यास में जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने हर्ष और कोच धर्मेंद्र चौधरी का फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों से अभिनंदन किया।
हमीरपुर के नादौन में 4 नवंबर से आयोजित राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में सिरमौर जिला की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लड़कों के वर्ग में टीम ने आर्टिस्टिक योग और रीदमिक योग में सिल्वर मैडल के साथ ऑल ओवर सेकंड रनर अप का खिताब जीता। इस उपलब्धि पर एडीईपीओ बीर सिंह और ऑफिस इंचार्ज अजय शर्मा ने कोच और टीम को बधाई दी।
ये भी पढ़ें : Baijnath Bus Fire: बैजनाथ बस स्टैंड के पास CTU बस में भीषण आग, दमकलकर्मियों ने समय रहते पाया काबू
स्कूल सचिव शशि गुप्ता ने मंच से स्टेट मैडलिस्ट खिलाड़ी हर्ष और कोच धर्मेंद्र चौधरी का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय लगातार खेलों में नई उपलब्धियां दर्ज कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हर्ष की मेहनत और अनुशासन अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
प्रधानाचार्य रघुबीर तोमर और एचटी अदृश्य अहमद ने भी स्टेट लेवल पर मिली इस उपलब्धि पर गर्व जताया। उन्होंने कहा कि स्टेट मैडलिस्ट खिलाड़ी हर्ष ने विद्यालय और जिला दोनों का नाम रोशन किया है।
ये भी पढ़ें : खेल और युवा मामलों से संबंधित जानकारी एवं अन्य विवरण!
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से चतर चौहान, उर्मिल शर्मा, सुशील शर्मा, राकेश, ओमप्रकाश, बलदेव, किरण कपूर, लता, ज्योति शास्त्री, किरण एलटी, सोमचंद और प्राइमरी स्टाफ उपस्थित रहे।
एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह, सभी सदस्य तथा पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने भी इस उपलब्धि पर स्टेट मैडलिस्ट खिलाड़ी हर्ष और उनके कोच को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और आने वाले समय में अन्य खिलाड़ी भी हर्ष से प्रेरणा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
