बैजनाथ बस स्टैंड के पास सीटीयू की बस में भीषण आग
दमकलकर्मियों ने समय रहते पाया काबू
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ बस स्टैंड के पास देर रात चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट यूनियन (CTU) की एक बस में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह घटना रात करीब 1:00 बजे के बाद हुई। बस में आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।
सूचना मिलते ही बैजनाथ फायर स्टेशन से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बस का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो चुका था। सौभाग्य से इस हादसे में किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें : गाड़ी से कुचलकर हत्या करने के मामले में 2 सगे भाई गिरफ्तार, Police Big Action
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी बताया जा रहा है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस और दमकल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि यह बस चंडीगढ़ से बैजनाथ रूट पर चलती थी और रात में स्टैंड के पास खड़ी थी, तभी आग लग गई। घटना के बाद क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
ये भी पढ़ें : नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की कार्यप्रणाली, योजनाओं और अन्य गतिविधियां!!
फिलहाल दमकल विभाग और पुलिस टीम मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है, ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
