त्रिलोकपुर स्कूल में समाजसेवी परिवार का सराहनीय योगदान
छात्रों में दिखी खुशी की लहर
कालाअंब (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिलोकपुर में वीरवार को एसएमसी प्रधान पवन भारद्वाज की अध्यक्षता में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर हरियाणा के सोनीपत निवासी समाजसेवी ईश्वर कौशिक एवं उनके परिवार ने विद्यालय को हारमोनियम और ढोलक भेंट की। इस योगदान से विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा और ऊर्जा मिली है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रिया तोमर ने समाजसेवी परिवार का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहयोग से स्कूल का सौंदर्यीकरण और सांस्कृतिक माहौल और बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि समाज और शिक्षा संस्थानों के बीच समन्वय से विद्यार्थियों को बेहतर संसाधन और प्रेरणा दोनों मिलती हैं।
ये भी पढ़ें : गाड़ी से कुचलकर हत्या करने के मामले में 2 सगे भाई गिरफ्तार, Police Big Action
इस अवसर पर एसएमसी प्रधान पवन भारद्वाज, शिक्षक विवेक चौहान, सपना, दीपिका, प्रेम पाल सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने ईश्वर कौशिक परिवार के सामाजिक योगदान की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय में बच्चों में भी उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।
