आपसी रंजिश में एक युवक की गाड़ी से कुचलकर हत्या करने के मामले में दोनों आरोपी गिरफ्तार
पांवटा साहिब (सिरमौर)।
सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में एक युवक की स्कार्पियो गाड़ी से कुचलकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी सगे भाई बताए जा रहे हैं।
बता दें कि दोनों आरोपी सगे भाइयों ने गत दिवस आपसी रंजिश के चलते अपने ही गांव के एक युवक को स्कार्पियो गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी थी और अन्य दो लोग घायल हुए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें : प्रशासनिक फेरबदल: हिमाचल में लंबे समय से तैनात DC और ADM होंगे ट्रांसफर | Big Step by Govt.
आरोपी गांव कलेसर, तहसील प्रताप नगर, जिला यमुनानगर (हरियाणा) के रहने वाले हैं, मृतक युवक भी उन्हीं के गांव का रहने वाला था। दोनों आरोपियों ने बातापुल से आगे भूपपुर में वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों आशिक अली और खुर्शीद उर्फ ईनाम को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, वारदात में इस्तेमाल की गई ब्लैक कलर स्कॉर्पियो को भी कब्जे में लिया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर एन.एस. नेगी ने करते हुए बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है और पुलिस जांच में तेजी लाई गई है।
