आपसी रंजिश में तीन युवकों को स्कॉर्पियो से कुचला
1 की मौत, 2 घायल — आरोपी फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश
पांवटा साहिब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल के केदारपुर क्षेत्र में बुधवार शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से तीन युवकों को रौंद डाला। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना देहरादून–कालाअंब राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित हुई। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अशरफ (35) निवासी कलेसर, हरियाणा के रूप में हुई है। घायल युवकों में अमजद (28) और इसरार (19) शामिल हैं, दोनों कलेसर के ही रहने वाले हैं। हादसे के बाद दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें : त्रिलोकपुर संपर्क सड़क: 6 किलोमीटर के हिस्से का सुधारीकरण कार्य शुरू | Big Update, जनता और उद्योगपतियों को राहत
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक अशरफ और आरोपी खुर्शीद (निवासी कलेसर, हरियाणा) के बीच पिछले कुछ दिनों से आपसी रंजिश चल रही थी। दो दिन पहले ही दोनों के बीच कलेसर में झगड़ा हुआ था। बुधवार को जब अशरफ अपनी बाइक से पांवटा साहिब पहुंचा और केदारपुर के पास गाड़ी में चढ़ने ही वाला था, तभी पीछे से खुर्शीद ने अपनी स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में चढ़ा दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खुर्शीद ने अशरफ को टक्कर मारने के बाद दो से तीन बार गाड़ी उस पर चढ़ाई। बीच-बचाव करने पहुंचे अमजद और इसरार को भी आरोपी ने गाड़ी से टक्कर मार दी। बुरी तरह घायल अशरफ को पांवटा अस्पताल ले जाया गया, जहां से यमुनानगर रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस से संबंधित नवीनतम जानकारी और अपडेट!
पुलिस थाना प्रभारी देवी सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी खुर्शीद और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों को दबिश के लिए भेजा गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
