Table of Contents
Himachal News: शिक्षक पर छात्र से मारपीट का आरोप, सिर में लगी गंभीर चोट
सोलन : सोलन जिले के राजकीय प्राथमिक पाठशाला गाईघाट में चौथी कक्षा के छात्र से शिक्षक द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। छात्र के सिर में चोट लगी है। परिजनों ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने लोहे के स्केल से सिर पर प्रहार किया, जिससे बच्चे के सिर से खून बह निकला। स्कूल प्रशासन का कहना है कि बच्चे को खिड़की से चोट लगी है, पर परिजन इस दावे को खारिज कर रहे हैं। छात्र की मां शोभा ठाकुर ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उनके बेटे के साथ मारपीट हुई हो। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Himachal News: ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला, आरोपी नशे में धुत निकला
शिमला : राजधानी शिमला के संजौली क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल सुनील पर एक युवक ने हमला कर दिया। यह घटना मंगलवार देर शाम हुई, जब पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट पीने से रोका। आरोपी ने पहले तो सिगरेट फेंक दी लेकिन बाद में लौटकर कांस्टेबल पर घूंसे और लातों से हमला कर दिया। आसपास के लोगों के जुटने पर आरोपी भाग निकला, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान संदीप निवासी कोटखाई के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि आरोपी शराब के नशे में था। पुलिस ने BNS की धारा 132, 121(1) और 221 के तहत मामला दर्ज किया है।
Himachal News: रेणुका जी में कार्तिक पूर्णिमा पर शाही स्नान, श्रद्धालुओं का सैलाब
सिरमौर : अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले के तहत कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र रेणुका झील में शाही स्नान कर पुण्य अर्जित किया। ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हुआ स्नान महोत्सव देर शाम तक जारी रहा। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे, वहीं महेरुनाग डायवर्जिंग एसोसिएशन सुंदरनगर के गोताखोरों को भी तैनात किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान परशुराम और माता रेणुका जी के मंदिरों में पूजा-अर्चना की और विशाल भंडारों में प्रसाद ग्रहण किया। शाही स्नान की यह परंपरा सदियों पुरानी बताई जाती है, जो मोक्षदायिनी मानी जाती है।
Himachal News: रहस्यमय हालात में नौवीं कक्षा का छात्र लापता
ऊना : ऊना जिले के सलोह गांव से नौवीं कक्षा का छात्र दीशांत शर्मा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। छात्र मंगलवार सुबह स्कूल के लिए घर से निकला लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 127(6) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस टीमों को भदसाली, सलोह और आसपास के क्षेत्रों में भेजा गया है। खोज अभियान जारी है।
Himachal News: खो-खो खिलाड़ी नीता राणा को भी मिले 1 करोड़ का इनाम – उप प्रधान
कुल्लू : कुल्लू जिले के तलोगी पंचायत के पूर्व उपप्रधान अनिल राणा ने सरकार से मांग की है कि खो-खो में वर्ल्ड कप स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली नीता राणा को भी एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाए। उन्होंने कहा कि जैसे हिमाचल की बेटी रेणुका सिंह ठाकुर को क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया, उसी तरह नीता राणा को भी समान सम्मान मिलना चाहिए।
Himachal News: भाजपा विधायक हंसराज पर लगे आरोपों को लेकर विवाद गहराया
चंबा : चुराह भाजपा विधायक हंसराज पर आरोप लगाने वाली लड़की के मामले में हिमाचल महिला आयोग ने एसपी चंबा से रिपोर्ट तलब की है। वहीं कांग्रेस नेता यशवंत सिंह खन्ना ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि लड़की और उसके परिवार को बयान बदलवाने के लिए धमकाया गया। पीड़िता के पिता ताज मोहम्मद ने भी मीडिया के सामने कहा कि उन्हें शिमला-बद्दी ले जाकर डराया गया। मामला अब मुख्यमंत्री, डीजीपी, महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंचने वाला है।
Himachal News: नेशनल हाईवे पर तीन वाहन भिड़े, चार घायल
सिरमौर : चंडीगढ़-देहरादून एनएच-07 पर कटासन के समीप बुधवार को तीन वाहनों में जोरदार टक्कर हुई। हादसे में चार लोग घायल हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को बहाल किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
Himachal News: पेंशनरों का सरकार के खिलाफ मोर्चा, 7 नवंबर को मंडी में आपात बैठक
शिमला : हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकार पर वेतन आयोग से जुड़ी देनदारियों को टालने का आरोप लगाया है। समिति के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि एक जनवरी 2016 से लंबित बकाया राशि अब तक जारी नहीं की गई। इस पर 7 नवंबर को मंडी में “अभी नहीं तो कभी नहीं” नारे के साथ आपात बैठक बुलाई गई है। बैठक में आंदोलन के अगले चरण की रणनीति तय की जाएगी।
Himachal News: भाजपा नेताओं ने बद्दी में गुरुनानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर शीश नवाया
सोलन : भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने गुरुद्वारा गुलरवाला बद्दी में गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर शीश नवाया। नेताओं ने प्रदेशवासियों को बधाई दी और गुरु नानक देव जी के समानता, एकता और मानवता के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया।
Himachal News: नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, चार युवक गिरफ्तार
सोलन : कसौली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब के चार युवकों को 62.13 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी कसौली और धर्मपुर क्षेत्र में नशे का सौदा करने आए थे। पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से है। सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
निष्कर्ष:
5 नवंबर 2025 का दिन हिमाचल प्रदेश में कानूनी कार्रवाइयों, धार्मिक आस्था, और सामाजिक मुद्दों से जुड़ा रहा। एक ओर रेणुका झील में श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ा, तो वहीं चंबा और सोलन में संवेदनशील घटनाओं ने चिंताएं बढ़ाईं। प्रदेश में पुलिस और प्रशासनिक तंत्र सक्रिय रहा, जबकि पेंशनरों और खेल प्रतिभाओं से जुड़ी मांगें सरकार के लिए नई चुनौती बनकर सामने आई हैं।
ये भी पढ़ें : रेणुका मेला 2025: उद्योग विभाग की प्रदर्शनी को फिर मिला प्रथम पुरस्कार | Big Achievment
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश योजना विभाग की कार्यप्रणाली एवं योजनाएं
