5 नवंबर को एक घंटे के लिए गुरुद्वारा साहिब नाहन के सामने से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी – उपायुक्त
नाहन (सिरमौर)। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने जानकारी दी है कि 5 नवंबर, 2025 को गुरू नानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में नाहन में विशेष यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी। इस दौरान रात्रि 8:30 बजे से 9:30 बजे तक गुरुद्वारा साहिब नाहन के सामने से वाहनों की आवाजाही पूर्णतः बंद रहेगी।
आदेशों के अनुसार, दिल्ली गेट से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस (डीसी ऑफिस रोड) तक का मार्ग एक घंटे के लिए आम वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। केवल आपातकालीन वाहन (Emergency Vehicles) को ही इस मार्ग से गुजरने की अनुमति होगी। अन्य सभी वाहनों को दिल्ली गेट से एचआरटीसी वर्कशॉप रोड, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की ओर डायवर्ट रूट से ले जाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : रेणुका मेले का समापन: 05 नवंबर को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल होंगे मुख्य अतिथि, Big Devine Celebration में लेंगे भाग
वहीं, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कोर्ट कॉम्पलेक्स तथा डीसी ऑफिस की दिशा से दिल्ली गेट जाने वाले वाहनों को शमशेर स्कूल के पास से ओल्ड डिग्री कॉलेज नाहन की ओर होकर चलाया जाएगा।
उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे यातायात व्यवस्था में सहयोग करें ताकि गुरू नानक देव जी की जयंती का आयोजन शांति और श्रद्धा से संपन्न हो सके।
