Table of Contents
तपोवन विधानसभा परिसर में होगी महिला पर्यटक गाइड की नियुक्ति, महिलाओं को मिलेगी नई पहचान
पर्यटक गाइड बनेंगी स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं
धर्मशाला। कांगड़ा जिले में महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन की दिशा में एक नई पहल की गई है। अब स्वयं सहायता समूहों की महिला पर्यटक गाइड बनकर हिमाचल विधानसभा परिसर तपोवन में पर्यटकों का मार्गदर्शन करेंगी। यह निर्णय जिला उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में लिया गया।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को इस योजना को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि तपोवन विधानसभा परिसर अब पर्यटकों के लिए खोला जा चुका है, जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
Also Read : मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम)
यहां आने वाले सैलानियों को प्रदेश की संस्कृति, परंपराओं, विधानसभा के इतिहास और हिमाचल की लोकतांत्रिक विरासत की जानकारी महिला पर्यटक गाइड प्रदान करेंगी। इसके लिए स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से तैयार किया जाएगा।
इस प्रशिक्षण में आतिथ्य कला, संवाद कौशल, सांस्कृतिक जानकारी और ऐतिहासिक तथ्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि महिलाएं पर्यटकों को राज्य की झलक सजीव रूप में दिखा सकें। उपायुक्त ने कहा कि इससे न केवल महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी बल्कि हिमाचल की पारंपरिक विरासत को बढ़ावा भी मिलेगा।
साथ ही, तपोवन परिसर में स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए भी स्थान उपलब्ध करवाया गया है। इससे स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अपने हैंडीक्राफ्ट, खाद्य उत्पाद, और अन्य स्थानीय वस्तुएं सीधे पर्यटकों को बेच सकेंगी। इस पहल से जिले की स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलने की उम्मीद है।
स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा
विकास समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त हेमराज बैरवा ने धर्मशाला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की प्रगति पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि शहर में सड़कों के किनारे अव्यवस्थित पार्किंग को नियंत्रित करने के लिए छोटे-छोटे पार्किंग स्थल और वेंडिंग जोन चिह्नित किए जा रहे हैं।
इसके साथ ही, दाड़ी वार्ड में ग्रामीण हाट शुरू करने की योजना पर भी मंथन किया गया, ताकि ग्रामीण उत्पादों को शहर के बाजार से जोड़ा जा सके।
Also Read : Big Relief for Commuters: शिमला में खत्म हुई निजी बसों की हड़ताल, कल से फिर पटरी पर आएगा परिवहन
मैक्लोडगंज से धर्मकोट मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, चरान खड्ड में समृद्धि भवन के पास और कोतवाली के समीप काली माता मंदिर के नजदीक नालों के चैनलाइजेशन कार्य को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि धर्मशाला शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई तेज़ की जाएगी। बैठक में एडीएम शिल्पी बेक्टा, बीडीओ अभिनीत कात्यायन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
