रेणुका मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या आज: कुलदीप शर्मा और कुमार साहिल देंगे शानदार प्रस्तुति
नाहन (सिरमौर)। रेणुका मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या आज (3 नवंबर 2025) को आयोजित की जाएगी। इस संध्या में प्रसिद्ध हिमाचली गायक कुलदीप शर्मा और कुमार साहिल स्टार कलाकार के रूप में मंच पर धमाल मचाएंगे। दर्शकों को स्थानीय संस्कृति और संगीत का समृद्ध संगम देखने को मिलेगा।
रेणुका मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में कुलदीप शर्मा अपने लोकप्रिय पहाड़ी गीतों के माध्यम से रेणुका जी मेला की सांस्कृतिक धारा को और प्रखर बनाएंगे, वहीं कुमार साहिल अपनी शानदार गायकी से शाम को यादगार बनाएंगे। इसके अलावा जेपी शर्मा, राजेश खदराई, किरनेश पुंडीर और काकू चौहान सहित कई स्थानीय कलाकारों का बैंड प्रदर्शन भी दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेगा।
ये भी पढ़ें : माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर का इतिहास और महत्व
मेले की रंगारंग प्रस्तुतियों में एनजेडसीसी हरियाणा के कलाकार पारंपरिक फाग नृत्य पर अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे। यह प्रस्तुति हरियाणा की लोकसंस्कृति की झलक प्रस्तुत करेगी।
रेणुका मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली और हरियाणवी संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। आयोजन समिति के अनुसार, इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूरदराज़ से आए श्रद्धालु और पर्यटक भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
