उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने दुगाना में 24 लाख से बने कानूनगो व पटवार सर्कल भवन का किया लोकार्पण
नाहन (सिरमौर)। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुगाना में 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित कानूनगो व पटवार सर्कल भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि लंबे समय से इन कार्यालयों के लिए भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। अब इस नवनिर्मित भवन से क्षेत्र की 11 पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि हर जनप्रतिनिधि का उद्देश्य अपने क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना होता है और इसी भावना से प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश ने आज़ादी के कुछ वर्षों बाद ही विकास की दिशा में बड़ी प्रगति की है और भारत आज कई विकसित देशों से आगे निकल चुका है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थान ही विकास की असली नींव हैं, इसलिए जनता को ऐसे प्रतिनिधि चुनने चाहिए जो विकास में भागीदारी निभा सकें।
ये भी पढ़ें : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं, नीतियों और सेवाओं के बारे में जानकारी यहां उपलब्ध है!
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि पिछले दो वर्षों में शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत किया गया है। इनमें 19 करोड़ की लागत से 100 बिस्तरों का अस्पताल, 16 करोड़ से मिनी सचिवालय, 5 करोड़ से रोहनाट कॉलेज भवन, 1.25 करोड़ से लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह का विस्तार, 24 करोड़ की मानल-कोडगा सड़क, और 15 करोड़ की लागत से सालवाला-सतौन वैकल्पिक मार्ग शामिल हैं।
इसी तरह भैला-कल्लाथा रोड 5.54 करोड़, राजपुर-कल्लाथा रोड 10.49 करोड़, पीएचसी काटीं मस्वा 1.26 करोड़, पीएचसी सतौन 1 करोड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगेता 1.90 करोड़, और डे बोर्डिंग स्कूल सतौन 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किए जा रहे हैं। पेयजल योजनाओं में ठोंठा पेयजल योजना 5.80 करोड़ और बाग हावड़ा पेयजल योजना 3.50 करोड़ की है।
ये भी पढ़ें : उपाध्यक्ष विनय कुमार ने किया 34 लाख की लागत से बनने वाले कांसर स्कूल भवन का शिलान्यास | Big Update
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि इस कार्यकाल में नाबार्ड के माध्यम से 95 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जबकि पूर्व कार्यकाल में मात्र 40 करोड़ रुपये ही व्यय हुए थे। उन्होंने कहा कि शिलाई क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बड़े सुधार किए गए हैं। अब 95% स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मचारी तैनात हैं और हाल ही में आठ नए डॉक्टर भेजे गए हैं। शिक्षा विभाग में 200 से अधिक जेबीटी और हर स्कूल में एक-एक टीजीटी शिक्षक की नियुक्ति सुनिश्चित की गई है।
इस मौके पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने विभिन्न विकास कार्यों की घोषणाएं भी कीं। इनमें वार्ड नंबर 5 में सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख, हरिजन बस्ती दुगाना में 5 लाख, भाटड परशुराम मंदिर प्रांगण के लिए 3 लाख, पाटनी में सांझा प्रांगण के लिए 3 लाख, तथा नवयुवक मंडल दुगाना को पुस्तकालय हेतु 1 लाख और खेल सामग्री के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इंदौली, पाटनी, नेडा आदि गांवों की उठाऊं पेयजल योजना को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। दुगाना वार्ड नंबर 7 में सामुदायिक भवन निर्माण और विभिन्न सड़कों के लिए भूमि गिफ्ट डीड करवाने को भी कहा।
बाद में मंत्री ने क्षेत्रवासियों की सामूहिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनीं और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया। शेष समस्याओं को अधिकारियों को सौंप कर समयबद्ध निपटारा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम ओम प्रकाश ठाकुर, अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, तहसीलदार ओम प्रकाश ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दलीप तोमर, एसआईडीसी निदेशक रमेश देसाईक, ओएसडी अत्तर राणा, ग्राम पंचायत प्रधान, बीडीसी सदस्य व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
