सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो नशा तस्कर 712 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार
पांवटा साहिब (सिरमौर)। नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। जिला सिरमौर पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार को दो नशा तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति कैरी बैग में मादक पदार्थ चरस लेकर शिलाई की ओर जा रहे हैं और इस समय मिल्ला वाईफ्रिकेशन के पास लिफ्ट लेने की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
सूचना में बताए गए हुलिए के अनुसार पुलिस टीम ने मौके पर दो संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में एक ने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र जातिराम निवासी गांव शिलाई और दूसरे ने आशू वर्मा उर्फ अंकू पुत्र स्व. संतराम निवासी अच्छोटी, शिलाई बताया। पुलिस ने जब दोनों के कैरी बैग की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 712 ग्राम चरस बरामद की गई।
ये भी पढ़ें – हिमाचल प्रदेश योजना विभाग की कार्यप्रणाली एवं योजनाएं
सिरमौर पुलिस ने बताया कि यह बरामदगी ND&PS Act के तहत अपराध की श्रेणी में आती है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अदालत से दोनों का तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। पूछताछ के दौरान यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह चरस कहां से लाई गई थी और किसे बेचने की योजना थी।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य नशा तस्करों की पूरी श्रृंखला को उजागर करना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सिरमौर पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।
