कालाअंब में सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी मैराथन में विद्यार्थियों ने दिखाई एकता की झलक
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब पुलिस द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालाअंब के अनेक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने बताया कि इस रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत के एकीकरण में जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणादायक रहेगा।
ये भी पढ़ें : हिमाचल शहरी विकास परियोजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी
ये भी पढ़ें : खाद्य तेल जांच: Himachal Government का Big Step – अब हर 3 महीने में Private Lab से होगी Oil Quality Check
रन फॉर यूनिटी मैराथन में विद्यालय के मनीष और जितेंद्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विवेक और अंशिका ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि आदित्य और हिमांशी तीसरे स्थान पर रहे।
विजेता प्रतिभागियों को थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर उप निरीक्षक नरेंद्र कोंडल, सहायक उप निरीक्षक इस्लाम, साजिद, अर्जुन, महिला आरक्षी कीर्ति व निशा, विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता देवी सहित पुलिस कर्मी व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे। आयोजन के दौरान देशभक्ति का माहौल बना रहा और विद्यार्थियों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया।
