मंजीत दिखाएगा हमीरपुर में अपना दम
कोटडी व्यास के धावक की उपलब्धि पर खुशी की लहर
पांवटा साहिब। पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटडी व्यास के अमर शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के धावक मंजीत का चयन राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 1 नवंबर से अनु ग्राउंड हमीरपुर में आयोजित की जाएगी।
मंजीत, जो गांव परदूनी निवासी कमलजीत सिंह व जीवन कौर के पुत्र हैं, ने 1500 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन कर यह चयन प्राप्त किया है। कोच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि मंजीत कई वर्षों से नियमित रूप से सुबह-शाम अभ्यास कर रहा था। उसकी मेहनत और लगन का परिणाम है कि अब वह सिरमौर जिले का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर पर करेगा।
Also Read : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाएं एवं परियोजनाएं
इस उपलब्धि से विद्यालय, ग्राम पंचायत कोटडी व्यास और परदूनी पंचायत में खुशी की लहर दौड़ गई है। विद्यालय के प्रिंसिपल रघुवीर तोमर और स्टाफ ने मंजीत व उसके परिवार को बधाई दी। ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी प्रधान मानसिंह सहित सभी सदस्यों ने भी इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ी और कोच धर्मेंद्र चौधरी को शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें : NSS सात दिवसीय शिविर त्रिलोकपुर में आयोजित: Students Showed Unity & Dedication
