NSS 7 दिवसीय शिविर का हुआ सफल समापन
नाहन (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय त्रिलोकपुर में आयोजित NSS 7 दिवसीय शिविर का सफल समापन हुआ। इस समापन समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रिया तोमर ने की। यह शिविर 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने विभिन्न सामुदायिक एवं जनसेवा गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टेन शैलेन्द्र ठाकुर, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष पवन कुमार भारद्वाज व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य प्रिया तोमर ने कहा कि NSS शिविर विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व, अनुशासन और सहयोग की भावना को सशक्त बनाता है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जानकारी और सेवाओं के लिए
शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, स्वास्थ्य जागरूकता तथा योगाभ्यास जैसी कई रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित कीं। अंतिम दिवस पर स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और रिपोर्ट प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के अनुशासन और कार्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन NSS अधिकारी सविता भारद्वाज ने किया तथा अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार वितरित किए गए।
