पुलिस ने नाके के दौरान 360 ग्राम चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार
राजगढ़ (सिरमौर)। स्थानीय पुलिस ने करगाणु पंचायत के शलामू के पास नाके के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बराईला निवासी एक व्यक्ति से 360 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार, पुलिस दल को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन सतर्क पुलिस कर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर आरोपी के पास से चरस (भांग) बरामद हुई। भागते समय उसे चोटें भी आईं, जिससे उसकी बांह की हड्डी टूट गई। घायल आरोपी का इलाज स्थानीय अस्पताल में करवाया गया है।
डीएसपी वी.सी. नेगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के खिलाफ सख्ती का संदेश गया है।
ये भी पढ़ें :
Kangra News: छेक पंचायत के उपप्रधान रवि राणा की हत्या, सड़क किनारे मिला शव; सिर पर गहरे जख्म
