AI को पाठ्यक्रम बनाकर युवाओं के लिए खोले रोजगार के द्वार – मुख्यमंत्री सुक्खू
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को शिक्षा प्रणाली में शामिल कर हिमाचल सरकार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोल रही है। उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग ने राज्य के चुनिंदा बहुतकनीकी महाविद्यालयों में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स के साथ AI को जोड़कर संयुक्त कोर्स शुरू किया है।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के तेजी से बदलते दौर में AI और डाटा साइंस का महत्व बढ़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इन विषयों में नए डिप्लोमा कोर्स शुरू करने पर विशेष ध्यान दिया है ताकि हिमाचल के युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षण और रोजगार दोनों मिल सकें।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के प्रतिष्ठित राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय बड़ू (हमीरपुर) में भी डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एंड IoT कोर्स शुरू किया गया है। इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को AI के साथ-साथ IoT जैसे उभरते क्षेत्रों में दक्षता हासिल करने का अवसर मिलेगा। इससे युवाओं को आधुनिक तकनीक की समझ के साथ सुनहरा भविष्य बनाने का मार्ग खुलेगा।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने यह भी कहा कि शिमला जिले के रोहड़ू में पहले से चल रहे इस कोर्स के बाद अब हमीरपुर में भी पिछले वर्ष से यह संयुक्त डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किया गया है, जिसमें 51 सीटें निर्धारित हैं।
Also Read : प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की विस्तृत जानकारी
महाविद्यालय के विद्यार्थियों आर्था, सृष्टि चौहान और आर्यन चोपड़ा ने बताया कि अब उन्हें अपने घर के पास ही AI और IoT जैसे आधुनिक कोर्स की पढ़ाई करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह कोर्स युवाओं के लिए भविष्य की दिशा तय करेगा, क्योंकि AI और IoT आने वाले समय की प्रमुख तकनीकें हैं।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सरकार का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाकर उन्हें AI आधारित रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस दिशा में हिमाचल में यह कदम राज्य के विकास और डिजिटल भविष्य की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन साबित होगा।
