Table of Contents
अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेला की तैयारियां पूर्ण
विधानसभा उपाध्यक्ष ने लिया जायजा
ददाहू (सिरमौर)। अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेला की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रेणुका विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने बुधवार को मेले से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेला 31 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होगा आयोजित
अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेला का आयोजन 31 अक्टूबर से 5 नवंबर तक किया जाएगा। इस मेले के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा व सुरक्षा के लिए सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। विनय कुमार ने अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं।
अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेला में सुविधाओं की होगी विशेष निगरानी
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेला प्रदेश की आस्था, संस्कृति और पर्यटन का प्रतीक है। इसलिए हर विभाग को अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभानी चाहिए। उन्होंने खामियों को तुरंत दूर करने और सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के आदेश दिए।
अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेला की समीक्षा बैठक में अधिकारी रहे मौजूद
रेणुका मेला की समीक्षा बैठक में एसडीएम नाहन राजीव संख्यान, डीएसपी संगड़ाह मुकेश डड्वाल, तहसीलदार ददाहू जयसिंह ठाकुर, बोर्ड के सीईओ भरत सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बोर्ड सदस्य मौजूद रहे। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी अधिकारी मिलकर टीम भावना से कार्य करें ताकि मेले का आयोजन सफल और यादगार बन सके।
ये भी पढ़ें : रेणुका मेला तैयारी 2025: CM करेंगे Grand Innaugration | गिरी नदी पर अस्थाई पुल व Massive पार्किंग तैयार
ये भी पढ़ें : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की योजनाओं और गतिविधियों की नीतियों और स्वास्थ्य संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी!
