Table of Contents
बच्चे की पिटाई करते हुए महिला शिक्षक का वीडियो वायरल, निलंबन और केस दर्ज
रोहड़ू में शिक्षक द्वारा बच्चे की पिटाई का मामला 4 माह बाद उजागर
शिमला। जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के गांवणा प्राथमिक स्कूल में एक महिला शिक्षक द्वारा बच्चे की पिटाई मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक महिला शिक्षक ने पांचवीं कक्षा के छात्र की कमीज उतरवाकर उसे कांटेदार झाड़ी से पीटा। यह घटना करीब चार महीने पहले की बताई जा रही है, लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई की।
घटना के 4 माह बाद वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला शिक्षक बच्चे की कमीज उतरवाकर उसे कांटेदार पौधे से मार रही है। बच्चे के रोने और माफी मांगने के बावजूद पिटाई जारी रही। बताया गया कि बच्चे की पिटाई के दौरान बच्चे का पिता भी मौके पर मौजूद था। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने मुख्य अध्यापक रीना राठौर को निलंबित कर दिया।
शिक्षा विभाग ने लिया कड़ा संज्ञान
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक के आदेशों के अनुसार, यह कृत्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 का उल्लंघन है। निलंबन अवधि के दौरान महिला अध्यापक का मुख्यालय खंड प्राथमिक शिक्षा कार्यालय सराहन (शिमला) तय किया गया है। अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि निलंबन अवधि में वह बिना अनुमति वहां से बाहर नहीं जा सकेंगी।
बच्चे की पिटाई मामले में पुलिस ने भी दर्ज किया मामला
महिला शिक्षक द्वारा बच्चे की पिटाई मामला अब पुलिस के दायरे में पहुंच चुका है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संतोष शर्मा की शिकायत पर महिला शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच मुख्य आरक्षी को सौंपी है और जल्द रिपोर्ट तलब की गई है।
शिक्षा अधिकारियों ने सौंपी रिपोर्ट
खंड शिक्षा अधिकारी रोहड़ू यशवंत खिमटा ने बताया कि उन्होंने विद्यालय जाकर पूरे मामले की जानकारी ली और रिपोर्ट एसडीएम रोहड़ू व शिक्षा निदेशालय को भेज दी है। उधर, डीएसपी प्रणव चौहान ने कहा कि बच्चे की पिटाई मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है और दोषी पर सख्त कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें :
रेणुका मेला तैयारी 2025: CM करेंगे Grand Innaugration | गिरी नदी पर अस्थाई पुल व Massive पार्किंग तैयार
ये भी पढ़ें :
केंद्र सरकार की विकास योजनाएं एवं अन्य योजनाएं

