Table of Contents
अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेला 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में
गिरी नदी पर श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई पुल व भव्य पार्किंग तैयार
ददाहू (सिरमौर)। अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेला की तैयारियां इस बार पूरी रफ्तार पर हैं। मुख्यमंत्री के आगमन व देवताओं की रवानगी से पहले रेणुका मेला तैयारी को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन, रेणुका विकास बोर्ड और सभी विभाग जुट गए हैं। 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री द्वारा मेले का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग ने झोंकी पूरी ताकत
मेले की तैयारियों के तहत लोक निर्माण विभाग ने सड़कों की मरम्मत, देव मार्गों की सफाई और पुल निर्माण कार्यों में पूरी ऊर्जा झोंक दी है। स्थानीय गिरी नदी पर अस्थाई पुल तैयार कर लिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं के लिए मेले तक आवागमन आसान होगा। यह पुल श्रद्धालुओं को शॉर्टकट मार्ग से रेणुका मेला स्थल तक पहुँचने में बड़ी सुविधा प्रदान करेगा।
गिरी नदी के तट पर बना विशाल पार्किंग स्थल
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गिरी नदी के तट पर एक बड़े क्षेत्र में भव्य पार्किंग स्थल तैयार किया गया है। मेले के दौरान सभी वाहनों को इसी पार्किंग में खड़ा किया जाएगा, जिससे मेले परिसर में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
देवताओं के पड़ाव के लिए नया स्थल तैयार
इस बार देवताओं के पड़ाव के लिए अस्थाई पंडाल गिरी नदी के तट की बजाय ददाहू स्थित खेल मैदान में बनाया जा रहा है। यहीं से मुख्यमंत्री देवताओं की रवानगी करके रेणुका मेला का विधिवत शुभारंभ करेंगे। ग्राम पंचायत की ओर से ददाहू नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है, जिससे पूरा क्षेत्र आस्था और उत्सव के रंग में रंग गया है।
मंदिरों व मंचों की साज-सज्जा पूरी
रेणुका विकास बोर्ड ने मंदिरों की साज-सज्जा, रंगरोगन और प्रकाश व्यवस्था के कार्य को पूरा कर लिया है। कलाकारों के लिए ‘रेणु मंच’ का भी विस्तार किया गया है, ताकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद श्रद्धालु सुगमता से ले सकें।
श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए विशेष व्यवस्था
संत-महात्माओं के आश्रमों में श्रद्धालुओं के ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है। निर्वाण आश्रम रेणुकाजी में श्रद्धालुओं के सोने के लिए पराली का बिछौना लगाया गया है, जिससे ठंडी रातों में उन्हें ठंड से राहत मिल सके। उधर, विभिन्न आश्रमों में संतों का आगमन भी शुरू हो गया है।
रेणुका मेला तैयारी की निगरानी में जुटे अधिकारी
रेणुका विकास बोर्ड के सीईओ भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि रेणुका मेला तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। 30 अक्टूबर तक सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देकर मेले को मूर्त रूप दे दिया जाएगा।
कल रेणुका मेला तैयारियों की समीक्षा करेंगे विधानसभा उपाध्यक्ष
रेणुका विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार 29 व 30 अक्टूबर को रेणुका प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे रेणुका मेला तैयारी की समीक्षा कर अधिकारियों व बोर्ड सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। मेले व मुख्यमंत्री के दौरे से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विशेष दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं की सुविधा में कोई कमी न रहे और आयोजन पूरी सफलता प्राप्त करे।
Also Read : प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की विस्तृत जानकारी
