केंद्रीय कारागार नाहन में कैदी की अचानक मौत, सुबह करता था व्यायाम और प्रेरित करता था अन्य कैदियों को
नाहन (सिरमौर)। केंद्रीय कारागार नाहन में कैदी की अचानक मौत से जेल प्रशासन और कैदियों में हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह एनडीपीएस मामले में सजा काट रहे 46 वर्षीय कैदी तीपेंद्र सिंह, निवासी गढ़वाल (उत्तराखंड) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तुरंत जेल की डिस्पेंसरी में लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जेल सूत्रों के अनुसार कैदी की अचानक मौत सुबह करीब 10 बजे हुई। तीपेंद्र सिंह को रक्तचाप गिरने की शिकायत थी। नाहन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश योजना विभाग की कार्यप्रणाली एवं योजनाएं
जेल अधीक्षक भानू प्रकाश ने बताया कि तीपेंद्र सिंह को सितंबर में मंडी जेल से यहां स्थानांतरित किया गया था। वह सुंदरनगर में एनडीपीएस के एक मामले में डेढ़ साल की सजा काट रहा था और रिहाई में केवल कुछ महीने बाकी थे।
अधीक्षक के अनुसार, वह एक अनुशासित और सकारात्मक सोच वाला कैदी था, जो रोज सुबह व्यायाम करता था और अन्य कैदियों को भी व्यायाम के लिए प्रेरित करता था। सोमवार सुबह भी उसने व्यायाम और नाश्ता करने के बाद अचानक तबीयत खराब होने की बात कही, जिसके कुछ ही देर बाद कैदी की अचानक मौत हो गई।
एक महीने में दूसरा मामला
गौरतलब है कि यह एक महीने के भीतर कैदी की अचानक मौत का दूसरा मामला है। इससे पहले 14 अक्तूबर को दिल्ली निवासी कैदी राजेंद्र सिंह की भी तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी। हत्या के मामले में 18 साल की सजा काट रहे राजेंद्र सिंह को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था, जब गुन्नूघाट के समीप उसे चक्कर आया और उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें : सिरमौर में पुलिस का Big Action, 02 जगहों से अवैध शराब बरामद – 02 आरोपी Arrested
डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। साथ ही, नियमानुसार मामले में न्यायिक जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
