Table of Contents
सिरमौर में औषधि नियंत्रक अधिकारी पर गंभीर आरोप
एसपी सिरमौर ने जांच के दिए आदेश
कालाअंब (सिरमौर)। जिला सिरमौर में तैनात महिला सहायक औषधि नियंत्रक (बद्दी/सिरमौर) पर भ्रष्टाचार, पद के दुरुपयोग और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। इन आरोपों की जांच के आदेश पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने जारी किए हैं।
जानकारी के मुताबिक अंबाला सिटी (हरियाणा) निवासी डॉ. अनिकेत जैन ने 18 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय नाहन (सिरमौर) में एक लिखित शिकायत संख्या 847-848/पीसीडी दर्ज कराई थी।
शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि महिला सहायक औषधि नियंत्रक ने उनसे रिश्वत की मांग की और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा है। शिकायतकर्ता के अनुसार इस उत्पीड़न के कारण वे आत्मघाती प्रवृत्तियों की ओर धकेले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस से संबंधित नवीनतम जानकारी और अपडेट!
लिहाजा, पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कालाअंब को स्वयं जांच करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि शिकायत की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच की जाए और जांच के दौरान शिकायतकर्ता को भी शामिल किया जाए।
एसपी कार्यालय नाहन से जारी पत्र नं. पीसी/कंप./2025/92730 में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जांच रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत की जाए।
इस संबंध में शिकायतकर्ता डॉ. अनिकेत जैन ने अपनी शिकायत की प्रति भी कार्यालय को भेजी है, जो पुलिस द्वारा जांच का हिस्सा बनाई जाएगी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और सभी तथ्यों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से उन्हें 25 अक्टूबर को ही आदेश प्राप्त हुए हैं और शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर गंभीरता से निष्पक्ष जांच की जाएगी।
सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया सभी आरोपों को निराधार
सहायक दवा नियंत्रक (महिला) ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने जो उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं, वो सरासर गलत हैं। जिस लाइसेंस के एवज में रिश्वत की मांग के आरोप लगाए जा रहे हैं, वो लाइसेंस अप्रैल 2024 में जारी किया जा चुका है। पूर्व में शिकायतकर्ता के खिलाफ उन्होंने कई बार अलग अलग शिकायतें दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि उन्हें बदनाम करने और उनकी छवि को खराब करने की साजिश रची जा रही है। जबकि वो हमेशा नियमों के दायरे में अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही हैं।
