राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला के छह छात्रों का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन
नाहन (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला के छात्र-छात्राओं ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। विद्यालय के तीन छात्र और तीन छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
अंडर -14 वर्ग में मनन भाटिया ने चैस में, आर्यन चौहान, समीर और आरुष ने खो-खो व एथलेटिक्स में नाहन खंड का प्रतिनिधित्व किया। आरुष ने ऊंची कूद में गोल्ड मेडल और डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल हासिल किया। अब आरुष धर्मशाला (कांगड़ा) में होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगा।
Also Read : प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की विस्तृत जानकारी
कोटड़ी व्यास की खिलाड़ी छात्राओं का कमाल: राज्य स्तरीय हैंडबॉल टूर्नामेंट में दिखाएंगी Talent Power
छात्राओं में अर्चना ने कबड्डी में, आराध्या, चारु शर्मा, मानवी, जीविका और तपस्या ने खो-खो व एथलेटिक्स में भाग लिया। वहीं प्रियांशी शर्मा, श्रेया शर्मा और यशस्वी ने चैस में नाहन खंड का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर -19 वर्ग में लक्ष्य, अक्षत, दिव्यांश और अरुण ने एथलेटिक्स में हिस्सा लिया। लक्ष्य ने ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल, जबकि अक्षत ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड और ट्रिपल जंप में सिल्वर मेडल हासिल किया। दोनों छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
वहीं, अमृता ने कुश्ती में गोल्ड मेडल, जबकि कृतिका, वंशिका, रिया और साक्षी ने चैस में ट्रॉफी अपने नाम की। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अमृता ने कुश्ती में कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति तनवर और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ऋषि पाल ने सभी खिलाड़ियों, छात्र-छात्राओं और शारीरिक शिक्षकों तारा चंद व संजीव कुमार को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
