Table of Contents
सलोह उना में कोटडी व्यास की खिलाड़ी छात्राएं दिखाएंगी प्रतिभा
नाहन (सिरमौर)। हैंडबॉल में एक बार फिर कोटड़ी व्यास की खिलाड़ी ने अपनी मेहनत और लगन से जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है।
शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास की आठ छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय अंडर-14 हैंडबॉल टूर्नामेंट के लिए हुआ है, जो 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक सलोह, जिला उना में आयोजित किया जाएगा।
जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन के बाद हुआ चयन
स्कूल की कोटड़ी व्यास की खिलाड़ी छात्राएं — मनीषा, प्रीति, प्रिया, खुशबू, अंशवी, रितिका, प्राची और मन्नत — ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर विजेता स्थान हासिल किया। इनके इसी प्रदर्शन के आधार पर चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
राज्य स्तरीय कैंप बीबीजीत कौर स्कूल, पांवटा साहिब में 24 से 28 अक्टूबर तक आयोजित किया गया, जिसमें सभी चयनित कोटड़ी व्यास की खिलाड़ी ने कोच व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
स्कूल और पंचायत में खुशी की लहर
इस उपलब्धि से कोटड़ी व्यास पंचायत, दून क्षेत्र और स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई है। विद्यालय के प्रिंसिपल रघुवीर तोमर, स्टाफ, स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के प्रधान और सदस्यगणों ने सभी चयनित कोटड़ी व्यास की खिलाड़ी छात्राओं, उनके अभिभावकों और कोच को बधाई दी।
पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि लगातार खेल के क्षेत्र में नई-नई उपलब्धियां हासिल करना कोटड़ी व्यास की खिलाड़ी और पूरे स्कूल के लिए गर्व का विषय है। पिछले वर्षों से यह स्कूल जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करता आ रहा है।
खिलाड़ियों को मिली शुभकामनाएं
इस उपलब्धि पर एसएमसी सदस्य सुमन, मुलख राज, राज कुमार, मीरा, स्कूल स्टाफ के चतर चौहान, समाजसेवी राजेश सोहल, सुखविंदर चौधरी और मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संस्थापक डॉ. अनुराग गुप्ता ने भी सभी कोटड़ी व्यास की खिलाड़ी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।
सभी ने उम्मीद जताई कि कोटड़ी व्यास की खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपने कोच के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन कर जिला सिरमौर और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
