चंबा में कॉलेज छात्रा पर युवक का जानलेवा हमला
शादी से इनकार पर उतरा हैवानियत पर
चंबा (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल के चंबा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां शनिवार सुबह एक कॉलेज छात्रा पर युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना चंबा शहर के समीप बारगाह क्षेत्र की है। इस हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे तुरंत चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश योजना विभाग की कार्यप्रणाली एवं योजनाएं
जानकारी के अनुसार, पीड़िता चंबा कॉलेज में पढ़ाई करती है और शहर के हरदासपुरा मोहल्ला की रहने वाली है। वहीं, हमला करने वाला युवक अमृतसर का निवासी है और चंबा शहर के एक सैलून में काम करता था। बताया जा रहा है कि युवक छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन छात्रा ने स्पष्ट तौर पर शादी से इनकार कर दिया था।
इनकार से नाराज युवक ने शनिवार को जब छात्रा महिला पुलिस थाना बारगाह की ओर जा रही थी, तो रास्ते में उस पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से छात्रा के गले पर गहरी चोटें आईं। किसी तरह छात्रा ने साहस दिखाते हुए खुद को हमलावर के चंगुल से छुड़ाया और आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एसएचओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि युवक ने छात्रा की गर्दन पर चाकू से वार किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगामी जांच जारी है।
फिलहाल छात्रा की हालत मेडिकल कॉलेज में स्थिर बताई जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने इतनी घिनौनी हरकत क्यों की।
