कोटडी व्यास के खिलाड़ी अंकित और आर्यन दिखाएंगे हैंडबॉल में दम
ऊना में होगा राज्यस्तरीय मुकाबला
नाहन (सिरमौर)। शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के खिलाड़ी अंकित और आर्यन ने हैंडबॉल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। दोनों खिलाड़ियों का चयन अब राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो 27 से 30 अक्टूबर तक गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ऊना में आयोजित होगी।
हाल ही में संपन्न हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कोटडी व्यास की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया। इसी उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अंकित पुत्र मुकेश व्यास और आर्यन पुत्र राज का चयन राज्यस्तर के लिए हुआ। वर्तमान में दोनों खिलाड़ी विक्रम बाग स्कूल में 23 से 25 अक्टूबर तक आयोजित स्टेट कैंप में भाग ले रहे हैं, जहां वे कोच एवं डीपीई हुकुम शर्मा से खेल की बारीकियां सीख रहे हैं।
ये भी पढ़ें :
कालाअंब में छठ पर्व का दूसरा दिन 100% श्रद्धा और आस्था से सराबोर, महिलाओं ने भक्ति भाव से निभाई पवित्र खरना परंपरा
स्कूल के प्रिंसिपल रघुवीर तोमर, स्टाफ मेंबर चतर चौहान, शशि गुप्ता, उर्मिल, किरण, सुशील शर्मा, ओमप्रकाश बलदेव, ज्योति, लता, और किरण कपूर ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और राज्यस्तरीय हैंडबॉल टूर्नामेंट के लिए आशीर्वाद दिया।
वहीं स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान मान सिंह, बीडीसी मेंबर, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार और समस्त ग्रामवासियों ने भी खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों के साथ-साथ कोच को बधाई दी।
ये भी पढ़ें : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की योजनाओं और गतिविधियों की नीतियों और स्वास्थ्य संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी!
एसएमसी प्रधान ने कहा कि विद्यालय में डीपीई का पद स्वीकृत नहीं है, फिर भी शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी अंडर-14 और अंडर-19 दोनों श्रेणियों में सभी खेलों में खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं। उनके समर्पण की बदौलत विद्यालय लगातार जिला और राज्य स्तर पर हैंडबॉल समेत अन्य खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है।
