घुमारवीं पुलिस ने वर्दी में घूम रही महिला को पकड़ा
टैक्सी चालकों की सूझबूझ से खुला राज
बिलासपुर: बीते शनिवार देर शाम घुमारवीं पुलिस ने शहर में पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रही एक महिला को हिरासत में लिया। महिला शहर के अलग-अलग इलाकों में घूम रही थी और पुलिसकर्मी होने का आभास दे रही थी।
सूत्रों के अनुसार, महिला घुमारवीं टैक्सी स्टैंड के पास स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पीने पहुंची, जहां मौजूद टैक्सी चालकों को उसकी हरकतों और पहनावे पर शक हुआ। चालकों ने गौर किया कि वर्दी ठीक तरह से नहीं पहनी गई थी और महिला का व्यवहार भी संदिग्ध लग रहा था।
ये भी पढ़ें : एनएसएस 7 दिवसीय शिविर का शुभारंभ: विद्यार्थियों में दिखा उत्साह और सेवा भावना | त्रिलोकपुर विद्यालय में हुआ उद्घाटन
टैक्सी चालकों ने घुमारवीं पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। जांच में पता चला कि महिला चंबा जिले की रहने वाली है। बताया गया कि उसकी शादी दो वर्ष पहले पास के ही एक गांव में हुई थी, लेकिन विवाह के अगले दिन ही वह घर से लापता हो गई थी।
ये भी पढ़ें : हिमाचल शहरी विकास परियोजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी
डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने पुष्टि की कि महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और घुमारवीं पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
