त्रिलोकपुर में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

विद्यार्थियों में दिखा उत्साह
कालाअंब (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय त्रिलोकपुर में आज एनएसएस 7 दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रिया तोमर ने किया। शिविर में एडवोकेट आशुतोष अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस दौरान उनके साथ सह-अतिथि के रूप में पूजा अग्रवाल और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार भारद्वाज भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यार्थियों को सामाजिक सेवा के महत्व पर प्रेरक संदेश दिए।
विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रिया तोमर ने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर के दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, अनुशासन और सेवा भाव से संबंधित गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भी समां बांधा।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी एवं विद्यालय के अध्यापक योगराज और सविता भारद्वाज सहित अन्य अध्यापक, एनएसएस स्वयंसेवक और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
