पांवटा साहिब में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25.10 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर की स्पेशल डिटेक्शन टीम को नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बातापुल क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान एक युवक को स्मैक (हैरोइन) की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान आबिद निवासी गांव भगवानपुर, डाकघर पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने मौके से 25.10 ग्राम स्मैक-हैरोइन बरामद की। आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया गया, जहां पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल शहरी विकास परियोजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी
मामले को लेकर पांवटा साहिब पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
एसपी सिरमौर एन.एस. नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस नशे की रोकथाम के लिए लगातार सतर्क है और ऐसी अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : राजगढ़ सड़क दुर्घटना में बड़ा हादसा टला, बस और कार में टक्कर
