दो साल बाद फिर शुरू होगी कुल्लू-चंडीगढ़ उड़ान, पर्यटन कारोबार को मिलेंगे नए आयाम
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के पर्यटन उद्योग के लिए एक बार फिर खुशखबरी आई है। करीब दो साल के लंबे इंतजार के बाद कुल्लू-चंडीगढ़ उड़ान (Kullu Chandigarh Flight) दोबारा शुरू होने जा रही है। एलायंस एयर (Alliance Air) ने सर्दियों के मौसम यानी विंटर सीजन को ध्यान में रखते हुए इस रूट पर उड़ानें शुरू करने का फैसला लिया है। यह नई उड़ान न केवल सैलानियों के लिए राहत लेकर आएगी बल्कि स्थानीय लोगों और पर्यटन कारोबारियों के लिए भी बड़ी सौगात साबित होगी।

जानकारी के अनुसार, 7 नवंबर से कुल्लू-चंडीगढ़ हवाई सेवा की शुरुआत होगी। भुंतर हवाई अड्डे से उड़ान सुबह 9:55 बजे रवाना होगी और 10:35 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेगी। इस रूट पर एलायंस एयर का 72 सीटर एटीआर-70 विमान सप्ताह में तीन दिन — मंगलवार, वीरवार और शनिवार को उड़ान भरेगा। इस दौरान यात्रियों के लिए किराया भी तय कर दिया गया है। साधारण यात्रियों के लिए न्यूनतम किराया 5,822 रुपये, जबकि वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए 3,756 रुपये रहेगा।
हवाई सेवा दोबारा शुरू होने से कुल्लू के पर्यटन उद्योग में नई जान आने की उम्मीद है। पर्यटन कारोबारियों ने इस निर्णय पर हर्ष जताते हुए कहा कि लंबे समय से भुंतर से चंडीगढ़ उड़ान शुरू करने की मांग की जा रही थी। अब इसके शुरू होने से कुल्लू-मनाली आने-जाने वाले पर्यटकों को सीधी सुविधा मिलेगी। विशेष रूप से दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से आने वाले पर्यटकों के लिए यह उड़ान सुविधाजनक साबित होगी।
कुल्लू ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के प्रधान अतिशया वशिष्ठ ने कहा कि यह कदम स्थानीय कारोबारियों के लिए वरदान साबित होगा।
उन्होंने बताया कि पहले हवाई सेवा बंद होने से कई पर्यटक मनाली की यात्रा से वंचित रह जाते थे। लेकिन अब सीधी उड़ान सुविधा से न केवल टूरिज्म (Tourism) को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था (Local Economy) को भी बल मिलेगा।
वहीं भुंतर एयरपोर्ट के एजीएम अनिल कुमार ने पुष्टि की है कि एलायंस एयर ने 7 नवंबर से भुंतर-चंडीगढ़ हवाई सेवा फिर से शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
गौरतलब है कि नवंबर 2023 में तकनीकी और व्यावसायिक कारणों से कुल्लू-चंडीगढ़ हवाई सेवा बंद कर दी गई थी। तब से स्थानीय लोग और पर्यटन उद्योग इससे प्रभावित हो रहे थे। फिलहाल, भुंतर से दिल्ली, जयपुर, देहरादून और अमृतसर के लिए एलायंस एयर की उड़ानें सप्ताह में दो से तीन बार संचालित हो रही हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। सर्दियों के मौसम में जब कुल्लू-मनाली बर्फबारी से ढक जाता है, तब बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं। ऐसे में कुल्लू-चंडीगढ़ फ्लाइट उनके लिए समय और सुविधा दोनों की बचत करेगी।
Also Read : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाएं एवं परियोजनाएं
कुल्लू-चंडीगढ़ उड़ान के प्रमुख तथ्य (Key Highlights):
शुरुआत की तिथि: 7 नवंबर 2025
एयरलाइन: एलायंस एयर (Alliance Air)
विमान प्रकार: 72 सीटर एटीआर-70
उड़ान दिवस: मंगलवार, वीरवार और शनिवार
कुल्लू से उड़ान समय: सुबह 9:55 बजे
चंडीगढ़ आगमन समय: सुबह 10:35 बजे
न्यूनतम किराया: 5,822 रूपये (साधारण यात्रियों के लिए)
वरिष्ठ नागरिक किराया: 3,756 रूपये
एलायंस एयर की इस पहल से न केवल कुल्लू-मनाली का पर्यटन (Kullu Manali Tourism) सशक्त होगा बल्कि स्थानीय लोगों की आवाजाही भी अधिक सुगम बनेगी। प्रदेश सरकार ने भी इसे हिमाचल में पर्यटन विकास (Tourism Development) की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल जनजातीय संपत्ति अधिकार पर Supreme कोर्ट का Historic फैसला , हाई कोर्ट का फैसला 10 साल बाद किया रद्द
