राजगढ़ सड़क दुर्घटना में जीत कोच बस और कार की जोरदार टक्कर
गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
राजगढ़ (सिरमौर)। वीरवार सुबह राजगढ़ के समीप एक निजी बस जीत कोच और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना के चलते कुछ समय के लिए राजगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से स्थिति जल्द सामान्य हो गई।
ये भी पढ़ें : भैयादूज पर महिलाओं ने उठाया फ्री बस यात्रा का लाभ, नाहन डिपो से सैकड़ों ने किया सफर
ये भी पढ़ें : हिमाचल शहरी विकास परियोजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई, जब जीत कोच बस राजगढ़ की ओर आ रही थी और सामने से एक कार आ गई। मोड़ पर संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और कार दोनों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर थोड़ी देर हंगामे जैसा माहौल बन गया, लेकिन बाद में आपसी समझौते के चलते मामला शांत हो गया।
सूचना मिलते ही राजगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को बहाल किया। हादसे के कारण करीब आधे घंटे तक सड़क मार्ग अवरुद्ध रहा। इसके चलते कई वाहनों की लाइनें लग गईं। बाद में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बन जाने पर वाहनों को हटाया गया और सड़क पर आवागमन सामान्य हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि राजगढ़ के आसपास कई मोड़ अत्यधिक संकीर्ण और फिसलन भरे हैं, जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन दुर्घटना-प्रवण स्थानों पर सुरक्षा संकेतक बोर्ड लगाए जाएं ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
इस राजगढ़ सड़क दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट न लगना बड़ी राहत की बात रही। जीत कोच बस और कार के चालक दोनों ने बाद में आपसी समझौते से मामला निपटा लिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाकर सड़क यातायात को सामान्य कर दिया।
